बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट इनको मिला टिकट

THE UP KHABAR 

 राज्यसभा चुनाव के लिए पांच और प्रत्याशियों का एलान भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश से सुमेर सिंह सोलंकि को प्रत्याशी बनाया है. 17 राज्यों के लिए राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है वहीं इस लिस्ट में भाजपा ने हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को प्रत्याशी बनाया है।

rajyasabha election
rajyasabha election

हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वमी, मध्य प्रदेश से सुमेर सिंह सोलंकी और महाराष्ट्र से भगवत कराण को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़े : UPPCL में PF घोटाले मामले में CBI ने EOW से दस्तावेज लिए

नए – नए आए सिंघिया भी उमीदवार

हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी ने 11 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की थी सिंधिया को टिकट मध्यप्रदेश से दिया गया है.

असम से भुवनेश्वर कलिता, बिहार से विवेक ठाकुर, महाराष्ट्र से उदयनराजे भोसले और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को प्रत्याशी बनाया गया है। गुजरात से पार्टी ने अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश और मणिपुर से लीशेंबा सनजाओबा को प्रत्याशी है।

Related Articles

Back to top button