BJP कार्यसमिति की बैठक में बोले राजनाथ सिंह- गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति सिर्फ बीजेपी में ही बन सकता है अध्यक्ष
भाजपा की एक दिन की कार्यसमिति की बैठक आज (सोमवार) को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही है. बैठक का शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किया
भाजपा की एक दिन की कार्यसमिति की बैठक आज (सोमवार) को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही है. बैठक का शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किया. बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद भी हैं. रक्षा मंत्री ने प्रदेश कार्यसमिति में कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति सिर्फ बीजेपी में ही अध्यक्ष बन सकता है. सहज और सरल व्यक्ति वही है जो मन से बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति से मैं लंबे समय से जुड़ा हूं. जब यूपी के किसी कार्यक्रम में होता हूं तो स्वयं को पद की सीमाओं में नहीं बांध के रख पाता हूं.
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आगे कहा कि राम मंदिर आंदोलन के बाद लोंगो का विश्वास भाजपा के लिए बढ़ा है. लोगों ने साथ दिया जिसके कारण पहली बार कल्याण सिंह के नेत्तव में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी. बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है कि जो सत्ता हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का झुंड हो.
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बोले कि पहले हम नारा लगाते थे कि चप्पा चप्पा बीजेपी, तब लगता था कि कभी सरकार बनेगी और आज देखिए ये नारा सही साबित हो गया. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान की अन्य पार्टियां से अलग है. आज देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनी है.वहीं उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं के मन में होता होगा कि लंबे समय से पद नहीं मिल रहा है लेकिन विश्वास रखें कि बीजेपी में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं हो सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :