1 हजार करोड़ संपत्ति के मालिक थे राजेश खन्ना, पत्नी को नहीं दिया एक पैसा, सारी प्रॉपर्टी कर गये इनके नाम

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना एक प्रसिद्ध स्टार थे और उन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है।

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना एक प्रसिद्ध स्टार थे और उन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना से पहली मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी। इस बात को हिमांशु भाई व्यास ने बताया था। उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना 70 के दशक में नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब के प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट गए थे। यहीं पर उनकी मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई और वे पहली नजर में ही उनके दीवाने हो गए थे। यहीं से राजेश और डिंपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।

मात्र 4 दिनों में दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। उस वक्त डिंपल मात्र साढ़े पंद्रह साल की थीं और राजेश 30 साल के। राजेश खन्ना के सपनों में खोई डिंपल के पास उन्हें मना करने का कोई भी कारण नहीं था। पर राजेश खन्ना ने एक शर्त जरूर रखी थी, की शादी के बाद डिंपल फिल्मों से दूर हो जाएंगी।

लेकिन राजेश से शादी के बाद जब डिम्पल की ‘बॉबी’ रिलीज हुई तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। डिंपल रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। तब इनका फिल्मों के प्रति फिर से मोह जग गया। डिम्पल काम करना चाहती थीं, संभव है कि यही से दोनों की अनबन की शुरुआत हुई।

इधर कई फ़्लॉप फ़िल्मों के बाद राजेश खन्ना ने फ़िल्म ‘सौतन’ में कमबैक किया। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही राजेश खन्ना और टीना मुनीम एक दूसरे के करीब आ गए और डिम्पल कपाड़िया के लिए उनका गुस्सा बढ़ता गया।

एक बार डिम्पल और राजेश शूटिंग के सिलसिले में मॉरिशस में थे। उन्हीं दिनों कई बार डिंपल ने अपनी आँखों से देखा कि राजेश टीना मुनीम के रोमांस में सभी हदों को पार कर रहे हैं ,तो वे बिना किसी को कुछ बताए मुंबई वापस आ आईं। आते आते ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर डिंपल ने कुछ लिख छोड़ा था ‘आई लव यू, गुड बाय”। गुस्से में इतनी बड़ी बात को राजेश खन्ना ने भी हल्के में लिया और पहले की तरह टीना मुनीम के साथ शूटिंग करते रहे। हालांकि उसके बाद डिम्पल उनके घर “आशीर्वाद” में कभी नहीं लौटीं।

डिंपल से अलग हो जाने के बावजूद राजेश खन्ना ने उन्हें कभी तलाक तो नहीं दिया पर उन्होंने अपनी संपत्ति से बेदखल जरूर कर दिया । इस मामले पर हाईकोर्ट तक बहसें हुईं। बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार , खास दोस्तों और फैमिली डॉक्टर दिलीप के सामने ‘काका’ की वसीयत पढ़ी गई जिसमें यह सामने आया कि डिंपल को संपत्ति का हिस्सा नहीं मिलेगा। राजेश खन्ना करीब एक हजार करोड़ की संपत्ति बेटी ट्विंकल खन्ना व रिंकी खन्ना के नाम कर गए थे।

Related Articles

Back to top button