राजेश बिंदल बनाए गए इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस , राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं
कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की संतुति पर राजेश बिंदल को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है.
चीफ जस्टिस राजेश बिंदल का कार्यकाल 2 साल का होगा. इसकी अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है. जस्टिस बिंदल फिलहाल कोलकाता हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.
वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक के रूप में जस्टिस MN भंडारी 26 जून 2021 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जस्टिस राजेश बिंदल 22 मार्च 2006 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर जस्टिस कार्यभार ग्रहण किया था।
इसके बाद 2016 में हुए मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मसौदा नियम तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रहे। जस्टिस राजेश बिंदल फिलहाल जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में वित्त समिति और अवसंरचना समिति, सूचना प्रौद्योगिकी समिति, राज्य न्यायालय प्रबंधन प्राणाली समिति के अध्यक्ष हैं. साथ ही वह जम्मू-कश्मीर राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के भी अध्यक्ष हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :