बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐसा ट्वीट कि, मच गया हंगामा
बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (rajeev shukla) के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स राजीव शुक्ला (rajeev shukla) को उनके द्वारा ट्वीट किए भारतीय टीम की जीत को लेकर दिए गए बधाई पर ट्रोल कर रहे हैं. राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम की जीत को धर्म से जोड़ते हुए एक ट्वीट किया है. राजीव शुक्ला (rajeev shukla) ने लिखा है कि, ‘ऋषभ पंत-हिंदू, सिराज- मुसलमान, शुभमन गिल- सिख, वाशिंगटन सुंदर- ईसाई. इन सब ने मिलकर भारत को जीत दिलाई…! ये मैसेज मेरे किसी मित्र ने भेजे थे. आप की क्या राय है.’
ऋषभ पंथ.. #हिन्दू
सिराज..#मुसलमान
सुभमन गिल..#सिख
वाशिंगटन सुन्दर..#ईसाई
इन सब ने मिलकर #भारत को जीत दिलाई..!??
ये दोनो message मेरे किसी@मित्र ने मुझे भेजे है आप की क्या राय है।— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) January 25, 2021
इस ट्वीट से पहले राजीव शुक्ला (rajeev shukla) ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर किया है. इसमें लिखा था कि, एक हिंदू और दूसरा मुसलमान. दोनों इस बात से खुश हैं कि, भारत जीत गया. अगर यही बात देश की जनता समझ को समझ आ जाए कट्टर मुस्लिम और हिंदू धर्म के नाम पर चल रही कुछ पार्टियों की राजनीति समाप्त हो जाए.
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) January 25, 2021
Washington sundar is a hindu, can't believe you are close to BCCI still posting whatsapp forwards which are false
— Saheb Abdullah (@sahebabdullah) January 25, 2021
श्री मान, खेल को तो छोड़ देते, इस में भी आप राजनीति कर रहे है. कुछ तो शर्म करो !
— S#0R¥A (@iamshoryav) January 25, 2021
इनके दोनों ट्वीट को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर्स ने लिखा कि, हमें तो सिर्फ ये सब भारतीय नजर आते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, श्रीमान (rajeev shukla), खेल को तो छोड़ देते, इस में भी आप राजनीति कर रहे हैं. कुछ तो शर्म करो! एक अन्य यूजर्स ने वाशिंगटन सुंदर को हिंदू बताते हुए बीसीसीआई में होने के बावजूद व्हाट्सऐप मैसेज को पोस्ट करने के लिए आलोचना की.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :