IPL 2021: राजस्थान को मिली पहली जीत, दिल्ली कैप्टिकल्स को दी 3 विकेट से मात

IPL 2021: गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से दी मात।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  2021 के 7वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान (RAJASTHAN)  रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। राजस्थान (RAJASTHAN) रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा कर टूर्नमेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से क्रिस मौरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 18 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। मौरिस ने आखरी ओवर में 2 छक्के मारकर राजस्थान को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।

येे भी पढ़ें- ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स नही खेलेगे IPL 14 जानिये क्या है कारण…

राजस्थान की ओर से पहले डेविड मिलर ने 62 रन का सर्वाध्क योगदान दिया जिसकी मदद से टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हुई। राजस्थान की शुरुआत काफी ख़राब रही शुरू के 10 ओवरों में ही आधी टीम पवेलियन लौट गयी जिसके बाद डेविड मिलर ने टीम को संभाला और 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और लक्ष्य के स्कोर को अग्रसर किया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कैगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 2 और आवेश खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इससे पहले जयदेव उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया। उनादकट ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन झटके। उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 29 रन देकर दो विकेट चटकाए।

दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया ,टॉम करन ने 21 और ललित यादव ने 20 रन बनाए। पहले गेंदबजी करने उत्तरी रॉयल्स की टीम ने सटीक गेंदबाजीकीऔर दिल्ली कैप्टिकल्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया। गौरतलब है की वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बरसात होती है लकिन राजस्थान की धारदार गेंदबाज़ी की अगर दिल्ली की टीम एक भी सिक्सर नहीं लगा पाई। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उनके गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस मैच के बाद राजस्थान (RAJASTHAN) ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की जिसके बाद फैंस को टीम से आने वाले मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। और टीम टॉप फोर तक जरूर क्वालीफाई करे।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button