राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने तिरंगा को लेकर दिया बड़ा बयान , कांग्रेस ने की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग।

अलीगढ़ के राजनीति गलियारों में कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्प ने राष्ट्रीय ध्वज के खिलाफ बड़े बयान से हलचल मच गई

माना जाता है कि देश का राष्ट्रीय ध्वज ही नहीं बल्कि देश की धरोहर देशवासियों के लिए सर्वोपरि होती है । लेकिन जब देश के नेता ही देश की धरोहर के खिलाफ विवादित बयान देंगे तो इस देश का उद्धार कैसे होगा।

दरसअल अलीगढ़ के राजनीति गलियारों में कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्प ने राष्ट्रीय ध्वज के खिलाफ बड़े बयान से हलचल मच गई । के एस ईश्वरप्पा का बयान ह की हम लाल किले पर भगवा ध्वजा लहरा देंगे। उनका बयान तिरंगे का अपमान करने लायक है। उनके बयानों के बाद राजनीति गलियारों में बयानों का पलटवार देना शुरू हो गया। जिसमें भाजपा के नेताओं ने उनके बयान पर पर्दा डालते हुए नजर आए वहीं कांग्रेस नेताओं ने उनके मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग की है ।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऐसे मंत्री पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगना चाहिए । जो देश के तिरंगे का अपमान करता हो कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि यदि ऐसे नेताओं के खिलाफ केंद्र अथवा राज्य सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। वही राज्यों में चुनाव चल रहे हैं तो ऐसे विवादित बयानों का आना आम बात है। यदि आम जनता की माने तो उनका कहना है कि नेता किसी भी पार्टी का हो उसे देश की धरोहर एवं देश के ध्वज के बारे में ऐसा बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए । ऐसे लोगों के खिलाफ जो देश की धरोहर पर विवादित बयान देते हो सख्त से सख्त कार्यवाही केंद्र सरकार और राज्य सरकार को करनी चाहिए।

बाइट ;-आगा यूनुस
वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता

बाइट -शकुंतला भारती
भाजपा नेता एव पूर्व मेयर

Related Articles

Back to top button