हे राम ! धर्म संसद में गांधी और महिलाओं पर कालीचरण महाराज की सड़कछाप टिप्पणी

कालीचरण महाराज के निशाने पर महात्मा गांधी थे कालीचरण ने बापू की हत्या को सही ठहरा दिया। इसके साथ ही कालीचरण ने कहा, धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार का मुखिया चुनना चाहिए।

रायपुर : देश में इस समय हिंदू ‘धर्म संसद’ का आयोजन हो रहा है। ये संसद लगभग सभी राज्यों में लग रही है, यहां कुछ अच्छी बात होती हैं तो वहीं कुछ धर्मगुरु बयानों से विवाद पैदा कर रहे हैं। ऐसी ही एक संसद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हुई जहां धर्मगुरु कालीचरण महाराज के निशाने पर महात्मा गांधी थे कालीचरण ने बापू की हत्या को सही ठहरा दिया। इसके साथ ही कालीचरण ने कहा, धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार का मुखिया चुनना चाहिए।

नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं: कालीचरण महाराज

धर्मगुरु कालीचरण ने कहा, नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था। कालीचरण ने कहा, हमारा मुख्य कर्तव्य क्या है- धर्म की रक्षा करना। हमें सरकार में एक कट्टर हिंदू राजा का चुनाव करना चाहिए, भले ही कोई भी हो।

कालीचरण ने कहा, हमारे घरों की महिलाएं बहुत अच्छी और सभ्य हैं और वे मतदान के लिए नहीं जाती हैं। जब सामूहिक दुष्कर्म होंगे तो आपके घर की महिलाओं का क्या होगा।

मामला दर्ज 

कालीचरण के खिलाफ दर्ज हुआ केस जानकारी के मुताबिक, बापू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। छत्तीसगढ़ में ही टिकरापारा क्षेत्र में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। संत कालीचरण के खिलाफ रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी।

 

Related Articles

Back to top button