अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो रेलवे के इस फैसले का आपकी जेब पर पड़ेगा भारी असर, जानें कैसे?

पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और रसोईगैस (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने के बाद अब आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। कोरोना (Corona) महामारी के चलते...

पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और रसोईगैस (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने के बाद अब आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। कोरोना (Corona) महामारी के चलते पिछले साल मार्च माह से कुछ महीनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों पर घरों से बाहर निकलने के अलावा कई अन्य तरह की पाबंदियां थीं। ऐसे में रेलवे (Railway) स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद हो गई थी। अब कोरोना संक्रमण काफी कम हो जाने पर यह सुविधा फिर से शुरू तो कर दी गई है, लेकिन रेलवे ने इसकी कीमत पहले के मुकाबले तीन गुना कर दी है।

बता दें कि पहले रेलवे (Railway) प्लेटफार्म टिकट की कीमत मात्र 10 रुपये ही थी, जिसे बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है। रेलवे द्वारा बढ़ाई गई कीमतों से आम जनता को काफी परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…

हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि यह अस्थायी फैसला है, जो यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों पर अधिक भीड़ के जमा होने से रोकने के लिए लिया गया है। साथ ही कहा कि यह फैसला यात्रियों के हित में रेलवे (Railway) प्रशासन द्वारा लिया गया है, ताकि स्टेशनों पर जमा होने वाली भीड़ को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें- उन्नाव : जिलाधिकारी ने की 50 लाख रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा

मंत्रालय ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना डिविजनल रेलवे मैनेजरों की जिम्मेदारी है। स्टेशन पर अधिक लोगों के आने से भीड़ जमा हो जाती है, जिसे रोकने के लिए समय पर प्लेटफार्म टिकट के शुल्क को बढ़ाया जाता है। यह अधिकारी उस स्टेशन के DRMs का होता है। कई सालों से हालात को देखते हुए ऐसे फैसले लिये जाते हैं।

बता दें कि इस फैसले के बाद जिस प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी, उसे बढ़ाकर अब 30 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले रेलवे (Railway) ने कम दूरी तय करने वाली ट्रैनों की टिकट की भी कीमतों में बढ़ोतरी की थी, ताकि गैरजरूरी सफर को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button