#CoronavirusPandemic : रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

The UP Khabar 

passenger trains cancel : कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. एहतियातन सरकार हर संभव उपाय भी कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आज रविवार 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले रात 8 बजे देश को सम्बोधित किया था. पीएम ने देशवासियों से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होने की अपील की थी. पीएम मोदी ने अपनी अपील में कहा था कि देशवासी खुद अपनी इच्छा से एक दिन का कर्फ्यू लगाएं।

पीएम ने कहा कि देश रविवार की सुबह 7 बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहें। प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील पर आज रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक देशवासियों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया।

janta curfew:-

आज पूरे देश में रेल, बस हवाई सेवाएं रात नौ बजे तक बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा था कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर बालकनी में आएं और स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के प्रति ताली बजाकर, शंख बजाकर, थाली बजाकर उनका आभार प्रकट करें. जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.

PM द्वारा की गयी अपील का ही असर है जो आज देश की लगभग सभी सड़कों पर सन्नाटा है. ये सन्नाटा देशवासियों के लिए बहुत ही बेहतर है.

पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है. उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. ये कर्फ्यू सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक रहेगा। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो ये जनता कर्फ्यू आगे भी लगाया जा सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का देशवासी समर्थन कर रहे हैं। आज सड़कें खाली पड़ी हुई हैं, लोग अपने घरों हैं। यूपी के लगभग सभी शहरों में यही नजारा देखने को मिल रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अयोध्या राम में पैड़ी पर स्थित श्री सीताराम संकीर्तन भवन मंदिर में आरती के समय संतों ने भगवान का पूजन किया। जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें

रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला :-

भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के चलते ट्रेन सेवाओं के संचालन को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. सिर्फ मालवाहक गाड़ियां ही चलेगीं।

Related Articles

Back to top button