यूपी का रण : चुनाव आते ही चल निकला कच्ची शराब का बड़ा खेल, जानिए कहां हुई बरामद
अभियान से अवैध शराब के तस्करों के बीच खलबली मच गई। छापे की खबर मिलते ही अवैध धंधा करने वाले इधर-उधर भागन लगे
यूपी में कोई भी चुनाव हो कच्ची शराब का धंधा जोर पकड़ लेता है तजा मामला महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी फरेंदा व सीओ के नेतृत्व में टीम ने निरनाम पश्चिमी के टोला नगेशरापुर में छापेमारी करके भारी मात्रा में लहन तथा कच्ची शराब बरामद कर अवैध गोरखधंधे की कमर तोड़ दी है। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों धधकती भट्टीया नष्ट की वहीं लगभग 200 कुंतल लहन जमीन खोद कर निकाला और उसे नष्ट किया।
अभियान से अवैध शराब के तस्करों के बीच खलबली मच गई। छापे की खबर मिलते ही अवैध धंधा करने वाले इधर-उधर भागन लगे। बता दें कि फरेंदा के अंदरूनी इलाकों में आमतौर पर अवैध देशी शराब बनाया जाता है। प्रशासन सूचना के आधार पर समय-समय पर छापे मारता रहता है। एसडीएम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापे मारा।
इस दौरान टीम ने अवैध शराब की दर्जनोंभट्ठियों को तबाह भी किया। साथ ही 500लीटर शराब व 200 कुंटल लहन भी जब्त की। छापेमारी करने वाली टीम ने एक शराब व्यवसाई को गिरफ्तार भी किया है। एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि लगातार अवैध शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर उस गांव में छापेमारी की गई।
इस दौरान भारी संख्या में शराब की भट्ठी चल रही थी। जिसे पुलिस के द्वारा ध्वस्त किया गया। लगभग 7 से 8 घरों में भी अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई। पुलिस का दावा है कि बड़े पैमाने पर कच्ची शराब निर्मित करने के पीछे आने वाले विधानसभा चुनाव में शराब वितरण को टारगेट किया गया है। सीओ सुनील दत्त दुबे ने दावा किया कि आने वाले दिनों में अवैध कच्ची शराब के निर्माताओं के ऊपर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में लोगों के लिए जहर साबित होने वाली शराब नहीं बनने दी जाएगी। छापामारी टीम में फरेंदा तहसीलदार वाचस्पति सिंह, आबकारी निरीक्षक रवि विधार्थी, कोतवाल दिनेश दत्त मिश्र, एस आई अमित राय, कांस्टेबल धीरज गिरी, सिद्धार्थ पटेल, शुभम वर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बाइट=सीओ सुनील दत्त दुबे
संवाददाता=अशफाक खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :