इंडो नेपाल सीमा: नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान में ताबड़तोड़ छापेमारी

इंडो नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में शुक्रवार शाम को खुफिया विभाग की सूचना पर एसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में भारी दल बल के साथ कई जगहों पर छापेमारी की

इंडो नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में शुक्रवार शाम को खुफिया विभाग की सूचना पर एसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में भारी दल बल के साथ कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संदिग्ध दवाएं व भारी मात्रा में दवाओं के खाली रैपर मिले। बरामद दवाओं व दवाओं के खाली रैपरों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

आपको बता दें कि इंडो नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की क्रय बिक्री होती रहती है। इसके पहले ही 686 करोड़ की नशीली दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया था और फिर शुक्रवार को एक बार फिर नशीली दवाओं का पकड़ा गया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार किस तरह से नसे के सौदागर नसें का कारोबार कर रहे हैं।

भारत नेपाल की खुली सीमा होने के तस्करी जोरों पर होती है ऐसे में मुखबिर के जरिए सूचना मिलने के बाद ही डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशन के क्रम में आज शाम को एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस , एसएसबी व ड्रग विभाग की सयुंक्त टीम ने ठूठीबारी कस्बे की कई दुकानों समेत घरों पर छापेमारी की इस दौरान संदिग्ध दवाएं व दवाओं के भारी मात्रा में खाली रैपर मिले वही मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी से घण्टो तक कस्बे में अफरा तफरी का माहौल रहा। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम को लेकर एसएसबी पुलिस लगातार नजर बनाई हैं मुखबिर की सूचना पर नशीली दवा बरामद की गई है। साथ ही 4 लोगो की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

बाइट =अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटिहार महराजगंज

Related Articles

Back to top button