बदांयू: टीवी चैनल भारत समाचार व दैनिक भास्कर समूह पर की गई छापेमारी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

22 जुलाई को आयकर विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के टीवी चैनल भारत समाचार व दैनिक भास्कर समूह पर की गई छापेमारी से देश भर के पत्रकार संगठन आक्रोशित नजर आ रहे हैं और देश भर में ज्ञापन सौंपे गए।

22 जुलाई 2021 को एक साथ पूरे देश में समाचार पत्र दैनिक भास्कर समूह के 35 ठिकानों पर तथा उत्तर प्रदेश में भारत समाचार के ऑफिस, चैनल के चेयरमैन ब्रजेश मिश्रा एवं स्टेट हेड के आवास पर इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी की गई । यह कार्यवाही पूरी तरह से दुर्भावना के तहत की गई क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सरकारों द्वारा की गई कोताही एवं अव्यवस्थाओं एवं बेरोजगारों की आवाज, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों को इस समाचार पत्र एवं चैनल द्वारा रेखांकित किया गया । सरकार के इशारे पर यह द्वेष पूर्ण कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस की आज़ादी पर हमला के साथ ही सच्चाई की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है जबकि स्वत्रंत प्रेस का दायित्व है कि वह देश के नागरिकों को सही जानकारी से रूबरू कराने के साथ सरकारों को सचेत करे जिससे वह अपनी कमियों को दूर करे, लेकिन सरकारें इसे अपनी व्यक्तिगत आलोचना मानकर दमनात्मक रवैया अपनाकर डराने धमकाने पर उतर आयीं हैं ।सरकार की इस तानाशाही कार्यवाही से बदायूं के पत्रकार काफी आहत हैं । इस दौरान भीम आर्मी का समर्थन रहा व कई संगठनो के पत्रकार मौजूद रहे

बाईट आसिम अली पत्रकार

बाईट- पत्रकार बलभद्र सिंह

Related Articles

Back to top button