पटना में कांग्रेस कार्यालय में आयकर विभाग की छापेमारी, लाखो रुपए बरामद, राडार पर कई नेता

राज्य में चुनावी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

बिहार। राज्य में चुनावी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय परिसर से बाहर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से 8.5 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जिसके बाद टीम उन्हें नोटिस देने के लिए कार्यालय पहुंची। हालांकि कांग्रेस की तरफ से पैसे उनके होने की बात से साफ इनकार किया गया है।

कांग्रेस प्रभारी ने खड़े किए सवाल ?

कार्यालय में छापेमारी की घटना पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस छापेमारी से यह साफ हो गया कि विपक्ष ने महागठबंधन के सामने हार मान ली है। पैसे मिलने पर उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर एक वाहन से पैसे बरामद होने के बाद उन्हें नोटिस दिया गया है। परिसर के अंदर से कोई पैसा बरामद नही हुआ है। हम सहयोग करेंगे। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रक्सौल से भाजपा उम्मीदवार के पास से 22 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी बरामद हुई है। आयकर विभाग की टीम वहां क्यों नही जा रही है ?

कई नेता राडार पर

सूत्रों की मानें तो बिहार मूल के कई नेताओं पर आयकर विभाग की निगाहें टिकी थीं। संदिग्ध लेन-देन की बात सामने आ रही थी, जिसको लेकर विभाग लगातार नेताओं की निगरानी कर रहा था। आयकर विभाग की रडार पर कांग्रेस पार्टी के बिहार मूल के नेता हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से लेन-देन किया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग कांग्रेस नेताओं से पूछताछ भी करने वाला है।

बीजेपी नेता ने कहा

कांग्रेस कार्यालय में आयकर विभाग की कार्रवाई पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय से पैसा बरामद होना गंभीर मामला है। चुनाव के दौरान पैसों की बरामदगी यह साबित करती है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए कितना बेचैन है। वह सब तरह के हथकंडे अपना रही है।

Related Articles

Back to top button