Bihar Election 2020: नवादा में चुनावी रैली में राहुल ने पीएम को कही यही बात, हुए ट्रोल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी...
पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया, सवाल ये है। इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सासाराम के बाद पीएम मोदी पहुंचे गया, तो डेहरी से राहुल ने पीएम पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं। लद्दाख में हिंदुस्तान की सीमा पर बिहार के युवा अपना खून-पसीना देकर जमीन की रक्षा करते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार रैली से पहले राहुल गाँधी ने ट्विटर पर केंद्र सरकार को कही यह बड़ी बात, मचा बवाल
तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने कहा जो रोजगार था, उसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने छीन लिया। कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास में थे, लेकिन बाहर नहीं निकले।तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :