बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान किया कांड, बीजेपी ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है। इस बीच बिहार बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है। इस बीच बिहार बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

दरअसल, राहुल गांधी ने आज बिहार चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने के कुछ घंटे बाद सुबह-सुबह ट्वीट कर बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की थी।

राहुल गांधी ने बुधवार को मतदाताओं से न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, “इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।”

बीजेपी का आरोप है कि मतदान वाले दिन किसी पार्टी के लिए वोट की अपील करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है।

Related Articles

Back to top button