कमलनाथ के ‘आइटम’ बयान पर राहुल गांधी की फटकार, बोले कोई भी हो, ये भाषा पसंद नहीं
बीजेपी की कैबिनेट मंत्री और डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को कमलनाथ द्वारा आइटम कहने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।
बीजेपी की कैबिनेट मंत्री और डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को कमलनाथ द्वारा आइटम कहने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। अब तो राहुल गांधी ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वायनाड में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कमलनाथ के आपत्तिजनक बयान पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नही है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
हमारी महिलाएं हमारा गौरव – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि, ‘सामान्य तौर पर मुझे लगता है कि देश में महिलाओं के प्रति हर स्तर पर हमारे व्यवहार को सुधारने की जरूरत है। चाहे वह लॉ एंड आर्डर हो, बेसिक रेस्पेक्ट हो या किसी दूसरी फील्ड में हो। हमारी महिलाएं हमारा गौरव हैं उनकी रक्षा होनी चाहिए। हालांकि राहुल गांधी के कड़े तेवर के बाद भी कमलनाथ अपने बयान को सही साबित करते ही दिखे। उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया।
कमलनाथ ने राहुल के बयान को बताया उनकी राय
एक न्यूज एजेंसी को दिए स्टेटमेंट में कमलनाथ ने कहा कि, ‘राहुल जो कहते हैं वह उनकी राय है। उन्हें समझाया गया होगा कि किस संदर्भ में मैन कहा था। जबकि मैंने साफ कर दिया है कि मैंने किस संदर्भ में कहा था। इसमें और कुछ कहने की जरूरत नही है। माफी मांगने पर कमलनाथ बोले कि, ‘मैं क्यों माफी मांगूगा ? मैंने पहले ही साफ कर दिया है कि मेरा उद्देश्य किसी को अपमानित करना नही था। यदि किसी को ठेंस पहुंची ही तो मुझे खेद है।
लगातार बढ़ रहा मामला
बताते चलें कि कमलनाथ द्वारा बीजेपी नेता को ‘आइटम’ कहने वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद अपनी सफाई में कमलनाथ ने कहा था कि उन्हें महिला नेता का नाम याद नही आ रहा था। यह मामला थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इसका उपचुनाव में क्या असर पड़ेगा यह तो भविष्य में सामने आ ही जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :