विरोध के बीच हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, भारत एक पुलिस राज्य, मोदी एक राजा’

पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं. मामले में राहुल गांधी से भी ED पूछताछ कर चुकी है.

Sonia Gandhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  से आज फिर ED पूछताछ कर रही है. सोनिया गांधी से यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. ED सोनिया गांधी से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. आज अगले दौर की पूछताछ की जा रही है. वहीं, इसे लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान राहुल गांधी को भी हिरासत में लिया है. बता दे कि बीते गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं. मामले में राहुल गांधी से भी ED पूछताछ कर चुकी है.

“भारत एक पुलिस राज्य है, मोदी एक राजा हैं।”

“तानाशाही” के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए, राहुल ने आरोप लगाया कि उन्हें संसद के अंदर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी और विरोध के दौरान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भारत एक पुलिस राज्य है, मोदी एक राजा हैं।”

 

Related Articles

Back to top button