राहुल गांधी मोदी सरकार पर हुए हमलावर- बोले, सरकार अपने पूंजीपति…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार एलपीजी , पेट्रोल और डीजल पर आम लागों से अंधाधुंध टैक्स वसूली कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि सरकार अपने मित्र वर्ग का टैक्स और कर्ज माफ कर रही है. सच साफ है !
LPG-पेट्रोल-डीज़ल पर आम जन से अंधाधुंध टैक्स वसूली करके केंद्र सरकार अपने ‘मित्र’ वर्ग का टैक्स व क़र्ज़ माफ़ कर रही है।
सच साफ़ है! pic.twitter.com/vEWKlsavu1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2021
ये भी पढे़ं- बुलंदशहर : चाचा ने अपनी भतीजी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे
बता दें कि हाल में ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो ट्वीट किया था उसमें राहुल (Rahul Gandhi) ने बोला था कि ” जैसा कि आप जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के पहले से दाम कम हैं, लेकिन जब आप पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में तेल भराते हैं तो आपको पता लगता है कि हिन्दुस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ये जो पैसा आपकी जेब से निकाला जा रहा है, ये आपको वापस नहीं मिल रहा है.आपके बच्चों की शिक्षा में और आपके स्वास्थ्य में ये इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ये पैसा सरकार चुने हुए दो तीन बड़े उद्योगपतियों को देती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :