कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना, राहुल गांधी ने कहा- M से क्यों शुरू होते हैं सारे तानाशाहों के नाम ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर पीएम मोदी पर हमला बोलते रहते हैं. इस बार राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दुनिया के सारे तानाशाहों के नाम M से क्यों शुरू होते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर पीएम मोदी पर हमला बोलते रहते हैं. इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दुनिया के सारे तानाशाहों के नाम M से क्यों शुरू होते हैं. उन्होंने M से शुरू होने दुनिया के कई तानाशाहों के नामों का जिक्र भी किया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट में M से शुरू होने वाले तानाशाहों के नाम में- मार्कोस- फिलीपींस, बी. मुसोलिनी- इटली, मिलोसेविक-सर्बिया, हुस्नी मुबारक- मिस्र, मोबुतू- कांगो, मिशेल मिकोमबेरो- बुरुंडी, परवेज मुशर्रफ- पाकिस्तान शामिल किया है.

राहुल (Rahul Gandhi) पिछले दो महीने से किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग, बाड़बंदी और कीलों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, सरकार को पुल बनाना चाहिए, दीवारें नहीं.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, सरकार के दबाव में झुकेंगे नहीं, लेकिन 6 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में…

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसानों के मुद्दों के अलावा देश के अर्थव्यवस्था और गरीबों की स्थिति को लेकर भी पीएम मोदी से सवाल पूछते रहते हैं. राहुल गांधी चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव को लेकर भी सरकार को कई बार घेर चुके हैं. उनका कहना है कि, चीन भारत की सीमा के अंदर कब्जा कर रहा है और केंद्र की मोदी सरकार कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है.

Related Articles

Back to top button