आंदोलनकारियों से राहुल गांधी ने की अपील, बोले- ‘एक इंच भी पीछे मत हटना, हम तुम्हारे साथ हैं’
कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार बातचीत के बजाय किसानों को पीटने पर आमादा है. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील की है कि, वो एक इंच भी पीछे न हटें, कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने आगे कहा कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हिंसा हुई उसके जिम्मेदार कौन लोग हैं? किसानों को लाल किले के अंदर किसने जाने दिया? गृह मंत्री बताएं किसने लाल किला जाने का आदेश दिया था.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों (farmer) का आंदोलन जारी है और बीते दिनों कई जगह हुए बवाल के बीच संसद का सत्र भी शुरू हुआ है. अब शुक्रवार को इसी हलचल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी (Rahul gandhi) शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सिंघु बॉर्डर पर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों और किसानों के बीच टकराव हो रहा है. स्थानीय लोग आगे बढ़कर किसानों (farmer) के साथ टकराव मोल ले रहे हैं. दोनों पक्षों में हल्की झड़प हो रही है और पुलिस लोगों पर लाठीचार्ज कर रही है.सिंघु बॉर्डर पर जारी हंगामे के बीच एसएचओ को तलवार लग गई है और एचएसओ घायल हो गए हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों (farmer) का आंदोलन खत्म करवाने को लेकर शुरू हुए हंगामे के बीच अब भाकियू नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने ऐलान किया है कि, वो गिरफ्तारी नहीं देंगे सरकार से बात करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि, धरना स्थल पर जो सुविधाएं प्रशासन की तरफ से दी गई थीं उन्हें फिर से दी जाएं. बीते गुरुवार की शाम को गाजीपुर बॉर्डर से किसानों (farmer) को हटाने के लिए भारी फोर्स तैनात की गई थी. लेकिन राकेश टिकैत (rakesh tikait) अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने धरना खत्म करने से साफ इनकार कर दिया था. राकेश टिकैत ने कहा था कि, अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि, बीजेपी के कुछ विधायक और उनके समर्थकों ने किसानों (farmer) को पीटा है और गिरफ्तारी के बाद उनके साथ मारपीट करने का प्लान बनाया गया है. इसलिए वो गिरफ्तारी नहीं देंगे. इसके साथ उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए कहा था कि, अगर सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तो आत्महत्या कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे RLD नेता जयंत चौधरी, बोले- सरकार को लगता है कि वे किसानों को कुचल देंगे, लेकिन…
राकेश टिकैत (rakesh tikait) के इस ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आने की हलचल तेज हो गई है. बॉर्डर पर लगातार किसानों का आना जारी है. वहीं किसानों की तरफ से महापंचायत बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. नरेश टिकैत ने कहा है कि, अब जो भी होगा वो प्रशासन देखेगा. लेकिन आंदोलन खत्म नहीं होगा.
वहीं राकेश टिकैत (rakesh tikait) के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी आ गए हैं. आरएलडी के नेता जयंत चौधरी शुक्रवार की सुबह की गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा किसानों (farmer) के आने की हलचल से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :