RAF कर्मी के जवान ने फाँसी लगाकर कैंपस में दे दी जान, कैंपस में फैली सनसनी

मृतक आरएएफ कर्मी को तिरंगा सम्मान दिया गया. मृतक कर्मी के पिता के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. यह तो जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

अलीगढ़ : थाना क्वार्सी इलाके के आरएएफ कैंपस में आरएएफ कर्मी द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. फाँसी पर शव लटका मिलने से कैंपस में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी व इलाका पुलिस पहुँच गई. और शव को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव परिजनों को सौंपने से पहले मृतक आरएएफ कर्मी को तिरंगा सम्मान दिया गया. मृतक कर्मी के पिता के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. यह तो जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

घर परिवार एक दम सही चल रहा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्रान्तर्गत निवासी करीब 32 वर्षीय चेतन प्रकाश आरएएफ में फॉलवर था. यहाँ कुक के पद पर तैनात था. घटना की जानकारी देते हुए म्रतक आरएएफ कर्मी के पिता बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा चेतन प्रकाश की पोस्टिंग काफी समय से अलीगढ़ में चल रही थी. शनिवार की रात्रि उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई. जिसका कारण अभी तक पता नही चला है कि उसने ऐसा क्यों किया? जबकि परिवार में किसी बात की कोई कमी नही थी. पैसा वगेैरा की भी कोई चिंता नही थी. घर परिवार एक दम सही चल रहा था. उसके दो बच्चे है, जिनमें एक बेटा व एक बेटी है.

सब कुछ सही प्रकार से चल रहा था. लेकिन फिर भी उसने आत्महत्या कर ली. इसका कोई कारण अभी तक पता नही चला है. आपको बतादें चेतन द्वारा आत्महत्या के बाद शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि को ही पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद चेतन के शव को तिरंगा सम्मान देकर परिजनों को सौंप दिया गया.

Related Articles

Back to top button