रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़ें पूरा मामला
रायबरेली पुलिस को कल देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी।मुखबिर की सूचना पर बछरांवा थाना क्षेत्र के अघौरा पुल पर चेकिंग लगाए एसओजी टीम व बछरांवा पुलिस ने बाइक से आ रहे एक शातिर लुटरे को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी।
रायबरेली पुलिस को कल देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी।मुखबिर की सूचना पर बछरांवा थाना क्षेत्र के अघौरा पुल पर चेकिंग लगाए एसओजी टीम व बछरांवा पुलिस ने बाइक से आ रहे एक शातिर लुटरे को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसे ईलाज़ के लिए बछरांवा सीएचसी लाया गया जंहा मौजूद चिकित्सको ने उसे रायबरेली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव भी मौके पर पहुचे।
बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरांवा क्षेत्र में घूम रहा था
जिला अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटा ये शख्स कोई आम मरीज नही बल्कि शातिर लुटेरा मुकेश सोनकर है।जोकि लखनऊ के हजरतगंज इलाके का रहने वाला है ओर आस पास के जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था।कल रात भी ये ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरांवा क्षेत्र में घूम रहा था।
ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन
मुखबिर से इसकी सूचना मिलते ही एसओजी टीम व बछरांवा पुलिस ने अघौरा घाट के पास चेकिंग लगाई।इसको सामने से आता देख पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया लेकिन अपने को घिरा देख इसने फायरिंग कर दी।गोली पुलिस के वाहन को लगी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में ये घायल हो गया।आनन फानन इसे इलाज़ के लिए अस्पताल पहुचाया गया।
एसओजी व बछरांवा पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी
इसके पास से एक बाइक व असलहा बरामद हुआ।मुठभेड़ की सूचना पर पहुचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की बदमाश के भागने की सूचना पर एसओजी व बछरांवा पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी।
चाहते हैं अचानक कहीं से मिल जाएं ढ़ेर सारा रूपये तो अपनाएं ये अचूक टोटकें, दूर होगी कंगाली
बदमाश पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश कर रहा था।पुलिस की फायरिंग में इसके पैर में गोली लगी है।इसके द्वारा चलाई गई गोली पुलिस के वाहन पर लगी।ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।पूछताछ में इसने बताया कि ये दो बार लखनऊ से जेल जा चुका है।रायबरेली में भी दो बार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :