रायबरेली-समय के साथ साथ मिशन शक्ति खोता जा रहा अपनी शक्ति, जानिये क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रि में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के इरादे से शुरू किए गए मिशन शक्ति समय के साथ-साथ अपनी शक्ति खोता नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रि में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के इरादे से शुरू किए गए मिशन शक्ति समय के साथ-साथ अपनी शक्ति खोता नजर आ रहा है।

रायबरेली के बाजारों में आज करवा चौथ की धूम नजर आ रही और त्योहार के चलते भारी संख्या में महिलाएं सज धज कर खरीदारी कर रही, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर रायबरेली पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं नजर आई और शहर के मुख्य बाजार सुपर मार्केट घंटाघर कैपर गंज सहित कई बाजारों में महिला पुलिस नदारद दिखी। रायबरेली में त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसी बेरुखी तब सामने आई जब रायबरेली की सांसद नगर पालिका अध्यक्ष सहित दो एसडीएम भी महिला हैं।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी इसी गति से कार्य किए जाने पर बल दिया। 

पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा किस चाहे जितने दावे करे लेकिन उसकी कार्यशैली कहीं ना कहीं यह बता देती है कि उसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नहीं है और सरकार और प्रशासन के प्रयास उस वक्त धरे के धरे रह जाते हैं जब आम नागरिक को ही अपनी सुरक्षा का एहसास ना हो। रायबरेली के विशंभर मार्केट में खरीदारी करने आई महिला प्रिया का कहना है कि कहीं पर भी महिला पुलिस नजर नहीं आई जिससे कि वह अपने साथ-साथ दूसरी महिलाएं भी सुरक्षित महसूस कर सकें कुछ यही अनुभव सत्य नगर से खरीदारी करने आए शिवाकांत बाजपेई केवी रहे कि उनको अपने मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक कहीं पर भी महिला पुलिस नजर नहीं आई और भाई इस बात पर नाराज भी है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों के दावे बहुत बड़े बड़े है। रायबरेली के सीओ सिटी शहर के सुपर मार्केट स्थित के सम्मान समारोह में एसडीएम के साथ मौजूद रहे लेकिन बाजार में मौजूद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस की गस्त नही करवा सके लेकिन उन्होंने यह दावा जरूर किया कि बाजार में महिला पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद है जबकि उनके सामने ही महिला इंस्पेक्टर उनके बुलाने पर सुपर मार्केट पहुँची।

Related Articles

Back to top button