रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम को बांटने और मंदिर के नाम पर लड़ती है चुनाव – अबू आजमी
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष और सपा विधायक अबू आजमी शनिवार को यूपी के रायबरेली पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष और सपा विधायक अबू आजमी शनिवार को यूपी के रायबरेली पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रायबरेली जिले में हुए कार्यक्रमों में सपा नेता अबू आजमी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया. अबू आजमी ने भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू-मुस्लिम को बांटने और मंदिर के नाम पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही सपा नेता अबू आजमी ने रायबरेली केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जब भाजपा की केंद्र में सरकार बनी तो उस समय सरकार ने अनेकों वादे किए थे लेकिन सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में जब वो चुनाव लड़े थे तो बोले थे कि मैं अपने आप थोड़ी आया हूं, मुझे गंगा मैया ने बुलाया है लेकिन आज स्थिति ये है कि गंगा की सफाई नहीं हो सकी है. सैकड़ों लाशें आज भी गंगा में बह रही हैं.
अबू आजमी ने अपने संबोधन में बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज जो दलित की बात करती हैं वो दलित नहीं दौलत की बेटी हो गई हैं. वहीं, मीडिया की तरफ से ब्राह्मणों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग के पास जाएगी और हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :