फेसबुक पर फैली अफवाह पर बांग्लादेश में भड़के कट्टरपंथी
देश के अलग- अलग हिस्सों में अफवाह के चलते कई बड़े दंगे हो रहे है। हाल- ही में बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों लोगों ने हिंदू समुदाय के कई लोगों के घरों में लूटपाट करने के बाद उनके घर में आग लगा दी।
देश के अलग- अलग हिस्सों में अफवाह के चलते कई बड़े दंगे हो रहे है। हाल- ही में बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों लोगों ने हिंदू समुदाय के कई लोगों के घरों में लूटपाट करने के बाद उनके घर में आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, चरमपंथियों ने फेसबुक पर इस्लाम के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की थी। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि ये हमला रविवार को शहर के मुरादनगर इलाके में हुआ।
आपको बता दे कि, इस वक्त बांग्लादेश में फ्रांस के विरोध में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद इस्लामिक कट्टरपंथ पर फिर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब ये अफवाह फैलाई गई कि वहां रहने वाले एक हिंदू ने फ्रांस के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए इस्लाम की निंदा की है।
ये भी पढ़े-भारतीय वायुसेना को कल मिलेंगे ये तीन लड़ाकू विमान
जिसके बाद लोगों ने बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि, पहले इन घरों में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की और बाद में आग के हवाले कर दिया। फिलहाल हिंदू ग्राम प्रधान ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।अन्य लोगों की वीडियो देखकर पहचान की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :