कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए WHO के प्रमुख, हुए क्वारंटीन
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कई देश दोबारा लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कई देश दोबारा लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हैं। WHO के जनरल डायरेक्टर टेड्रस अधनोम कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारनटीन हो गए हैं। अधनोम ने जानकारी देते हुए बताया है कि, उनकी पहचान कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक शख्स के संपर्क में आने वालों में की गई है। जनरल डायरेक्टर टेड्रस अधनोम ने आगे बताया कि उन्हें अब तक शरीर में किसी तरह के लक्षण महसूस नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़े-लखनऊ: CM योगी एक्शन में, बहराइच और वाराणसी के उपायुक्त को किया निलंबित
WHO प्रमुख ने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने का पता चला है, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मैं ठीक हूं। किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत कुछ दिनों के लिए सेल्फ क्वारनटीन रहूंगा और वर्क फ्रॉम होम करूंगा।’
टेड्रस अधनोम ने अपने ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी हेल्थ गाइडलाइंस का पालन करें। इस तरह हम कोविड-19 ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ देंगे। वायरस को रोकेंगे और हेल्थ केयर सिस्टम की रक्षा करेंगे। मैं और मेरे सहकर्मी जान बचाने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के लिए एकजुटता के साथ भागीदारी करना जारी रखेंगे। ‘
आपको बता दें कि, दुनियाभर में अब तक 4.68 करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 12.05 लाख लोग इस महामारी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के 1.18 करोड़ एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :