पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया है।

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया है। खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रेदश के नए सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।

बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एनएस तोमर और डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सभी विधायक मौजूद रहे। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने आज देहरादून में पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। केंद्र की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था। उनकी मौजूदगी में ही धामी के नाम का ऐलान हुआ।

पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विघायक हैं. दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं. पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में उनका जन्म हुआ था. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े थे।

आपको बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे सिर्फ 115 दिन ही मुख्यमंत्री रह पाए। इससे पहले BJP से 2002 में भगत सिंह कोश्यारी 123 दिन CM रहे थे।

इस्तीफे के बाद रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया था कि अगला मुख्यमंत्री कोई विधायक ही होगा। शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button