पंजाब में पीएम मोदी को लेकर किसानों का विद्रोह, फूंका पुतला, यह है बड़ी वजह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर पंजाब के किसानों में काफी गुस्सा है, ऐसे में प्रधानमंत्री को उनके बीच जाकर उनकी बात सुनना चाहिए। दरअसल राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर अपने ट्वीट में शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि रविवार को दशहरे पर पंजाब में किसानों ने पीएम मोदी और उद्योगपतियों का पुतला फूंका। गौरतलब है कि केंद्र सरकार हाल ही में किसानों से जुड़े तीन कानून लेकर आई है, जिन्हें लेकर पंजाब में काफी विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ें: NCB के शिकंजे में आई संकटमोचन महाबली हनुमान सीरियल की यह एक्ट्रेस, ड्रग्स बरामद

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का पुतला जलाए जाने की खबर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘कल यह पूरे पंजाब में हुआ। यह बहुत दुखद है कि प्रधानमंत्री को लेकर पंजाब के लोगों में इतना गुस्सा है। ये एक बहुत ही खतरनाक मिसाल है और हमारे देश के लिए यह सब बुरा है। पीएम मोदी को उन लोगों के बीच जाना चाहिए, उनकी बात सुननी चाहिए और उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव के मैदान में अकेले LJP, क्या हल्के में ले रही है महागठबंधन? जानें वजह

आपको बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर पिछले काफी समय से पंजाब में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिरोमणि अकाली दल भी एनडीए का साथ छोड़कर अलग हो चुका है। केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पिछले दिनों यह कहते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, हाल ही में पंजाब विधानसभा में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पास किया गया। प्रस्ताव पेश करते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों के हितों से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button