किसानों के प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर, बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ रहा है असर, जल्द निकाले हल

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच आज यानी गुरूवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच आज यानी गुरूवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। पंजाब के सीएम ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच जल्द कोई हल निकलना चाहिए।

गृहमंत्री शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh)

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज चौथे दौर की अहम बैठक होने वाली है। किसानों और सरकार के बीच इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और केंद्रीय गृहमंत्री के बीच किसान मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder singh)

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने कहा कि मैंने गृह मंत्री को पंजाब में अपनी स्थिति दोहराई है और कहा है कि जल्दी इसका कोई हल निकलना चाहिए और पंजाब के किसानों से भी अपील करता हूं कि हम ज़ल्दी इसका हल निकालें, क्योंकि इसका राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ता दिखा है। इसके साथ ही पंजाब सीएम ने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्री को अपनी बात बता दी है। वहीं अकाली दल के आरोपों पर पंजाब सीएम ने बोलने से इनकार किया।

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही है। बता दें कि इससे पहले भी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बैठक हो चुकी है, लेकिन जो बेनतीजे रहीं। कृषि काननों से किसानों के सामने पैदा होने वाली समस्याओं से सरकार को रूबरू कराने के लिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं मुख्यमंत्री Amarinder singh

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को ‘न्यायपूर्ण’ बताते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह किसानों की आवाज क्यों नहीं सुन रही है और इस मुद्दे पर उसका हठी रवैया क्यों है?

Amarinder singh ने की आर्थिक मदद की घोषणा

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को ही दो मृतक किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद का घोषणा की। इस आंदोलन में गुरजंत सिंह, गुरबचन सिंह नाम के किसानों की मौत हुई थी। कैप्टन अमरिंदर ने लगातार केंद्र सरकार से मांग की है कि वो किसानों से बात करे और आंदोलन को खत्म करवाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, जिसकी अगुवाई पंजाब ही कर रहा है। पंजाब के करीब पचास किसान संगठन दिल्ली, हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं, अब उनको धीरे-धीरे यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के किसानों का समर्थन भी मिलने लगा है। बता दें कि पंजाब ही देश में ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले केंद्र के कानूनों के खिलाफ अपनी विधानसभा में बिल पारित किया था।

Related Articles

Back to top button