पुणे पुलिस ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के मीम के जरिए समझाई ये जरूरी बात….

पुणे पुलिस के वायरल ट्वीट की जमकर सराहना हुई

आजकल सोशल मीडिया पर बहुत से पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर पुणे पुलिस का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.
पुणे पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगों को जागरूक करने के लिए मजेदार ट्वीट किया गया है. जो कि सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है

पुणे पुलिस ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर मीम बनाकर समझाई ये जरूरी बात, वायरल ट्वीट देख हर कोई हो जाएगा खुश.
पुणे पुलिस ने इस पोस्ट को 29 जून के दिन सोशल मीडिया पर साझा किया था.

सोशल मीडिया पर जो ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, वो है भी बड़ा ही मजेदार. पुणे पुलिस ने जो पोस्ट शेयर की है. उसमें एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “यदि आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचना चाहते हैं, तो

#Remdesivir और #Mucormycosis दवाओं की आपूर्ति करने का दावा करने वाले असत्यापित नंबरों को कॉल करना बंद करें” इसके साथ ही पुणे पुलिस ने पोस्ट में हैशटैग #CyberFraudKoPermissionDiyaKya #CyberSecurity #GangsOfWasseypur का इस्तेमाल किया है. पुणे पुलिस ने इस पोस्ट में GangsOfWasseypur के सीन का इस्तेमाल करते हुए रोचक मीम बनाया है.

Related Articles

Back to top button