पुलवामा अटैक: आरोपी को पकड़वाने में Amazon ने ऐसे की मदद, विस्फोटक बनाने के सामान की शॉपिंग

मल्टीनेशनल ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अमेजन ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी दी जो उनकी साइट का इस्तेमाल आईडी विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान खरीदने के लिए कर रहा था. इन आईडी विस्फोटकों का इस्तेमाल 14 फरवरी 2018 को पुलवामा अटैक में किया गया था.

पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. जवानों की हत्या के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया था.

अमेजन की ओर से दी गई डिटेल्स के आधार पर श्रीनगर निवासी 19 वर्षीय वैज़-उल-इस्लाम को 6 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया. NIA ने पुलवामा हमले की साजिश रचने के आरोप में वहां के लोकल निवासी मोहम्मद अब्बास राथर और सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार को भी गिरफ्तार किया.

शुरुआती पूछताछ में वैज़ ने यह स्वीकार किया कि पाकिस्तानी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के इशारे पर वह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन का इस्तेमाल अमोनियम पाउडर, बैटरी, कपड़े वगैरह खरीदने में करता था. उससे वह आईडी बनाता और उन्हें आतंकी संगठन तक पहुंचाता था.

वहीं मोहम्मद अब्बास राथर जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाला एक स्लीपर सेल है जिसने यह कबूल किया कि कई आतंकवादियों को को पुलवामा हमले की साजिश रचने के लिए अपने घर में पनाह दी थी. उसकी बेटी इशरा जहां भी इन देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थी जिसे एनआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलवामा अटैक में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादी पिछले साल अलग-अलग ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए गए थे. जिसमें जैश का कश्मीर डिवीजन कमांडर मुदस्सिर अहमद खान, पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारुख, कामरान और कारी यासिर शामिल थे. इन सभी की मदद मोहम्मद अब्बास राथर ने की थी.

Related Articles

Back to top button