लखनऊ- पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में लखनऊ पुलिस की बढ़ी मुश्किलें….

लखनऊ- पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में लखनऊ पुलिस की बढ़ी मुश्किलें....

Pulast Tiwari encounter case Lucknow Police difficulties:- लखनऊ- पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में लखनऊ पुलिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहा है।

Pulast Tiwari encounter case Lucknow Police difficulties:-

लखनऊ

पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले में लखनऊ पुलिस की बढ़ी मुश्किलें।

एनकाउंटर करने वाली टीम पर एफआईआर के लिए कोर्ट में दी गई अर्जी।

सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से मांगी पूरे मामले पर रिपोर्ट ।

14 सितंबर को लखनऊ पुलिस को देनी होगी पुलस्त तिवारी एनकाउंटर में अपनी रिपोर्ट ।

बीती 9 अगस्त को आशियाना इलाके में पुलिस ने किया था एनकाउंटर ।

25000 के इनामी पुलस्त तिवारी के पैर में गोली मारकर बताया था एनकाउंटर।

परिवार ने सीसीटीवी के आधार पर पुलिस्त तिवारी को गाजीपुर स्थित घर से उठाने के दिए थे सुबूत ।

फर्जी एनकाउंटर का लगाया था लखनऊ पुलिस पर आरोप।

एनकाउंटर से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने

  • जिसमें पुलस्त तिवारी को दो लोग कार में बैठाकर ले गए थे।
  • पुलस्त के पारिवारिकजन ने बताया था कि शाम करीब 6 या 6 बजकर तीस मिनट पर ले गए थे।
  • परिजनों ने बताया था 9 अगस्त को पुलस्त को शाम को ले गए उसी रात भागने की बात कह कर एनकाउंटर किया गया।
  • जिसको लेकर सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी।

नूतन ठाकुर ने पुलिस के एनकाउंटर पर खड़े किए थे सवाल

नूतन ठाकुर इससे पहले भी कई बार राजधानी पुलिस के एनकाउंटर पर सवालिया निशान उठा चुके है।

बीते दिनों आशियाना थाना क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर

  • लखनऊ पुलिस ने दावा किया था कि आशियाना थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी को गिरफ्तार किया है।
  • जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है।
  • पुलिस के अनुसार आशियाना पुलिस जोन- 8 दफ्तर के पास चेकिंग कर रही थी।
  • जहाँ पुलस्त बिना नंबर प्लेट की काले रंग की बाइक पर आया तथा पीछा करने पर गोली चलाया।

#Lucknow, #Pulast Tiwari Encounter, #Lucknow Police,

Related Articles

Back to top button