Puducherry: पुदुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी (Puducherry) की सत्ता कांग्रेस (Congress) ने गंवा दी है। पुदुचेरी में सोमवार को विधानसभा (Assembly) में फ्लोर टेस्ट का बाद...

केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी (Puducherry) की सत्ता कांग्रेस (Congress) ने गंवा दी है। पुदुचेरी में सोमवार को विधानसभा (Assembly) में फ्लोर टेस्ट का बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई है। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने विधानसभा में विश्वास मत खो दिया। फ्लोर टेस्ट से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया था। मुख्यमंत्री ने राजनिवास पहुंचकर उप राज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि पुदुचेरी में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।

कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-डीएमके गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई थी, जो विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर सकी। फ्लोर टेस्ट के बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और उन्होंने अपना बहुमत खो दिया है। सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- UP Budget LIVE: इतिहास का पहला पेपरलेस बजट पेश कर रही योगी सरकार

बता दें कि हाल ही में यहां उपराज्यपाल किरण बेदी को जिम्मेदारी से मुक्त कर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी (Puducherry) की अत्यधिक जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद 22 फरवरी को शाम पांच बजे तक मुख्यमंत्री नारायणसामी को फ्लोर टेस्ट को कहा गया था, लेकिन उससे पहले ही सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई।

फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने में नाकाम मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राज्यपाल और केंद्र सरकार पर विपक्ष के साथ साठगांठ करने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उस समय उसके पास कुल 15 विधायक थे। साथ ही उन्हें सहयोगी डीएमके के चार और एक निर्दलीय उम्मीदवार का साथ था।

नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाईं से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि ‘मैंने, मंत्रियों ने, कांग्रेस और द्रमुक विधायकों और निर्दलीय विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है और इन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button