यूपी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 11,568 लाभार्थियों के लिए बनेंगे पक्के मकान

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 11 हजार 568 आवासों के निर्माण की मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 11 हजार 568 आवासों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-(शहरी)(पीएमएवाई) की राज्य स्तरीय स्वीकृति व निगरानी समिति की बैठक में सूडा के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

इसके अतिरिक्त 24 जिलों के 169 शहरी निकायों के हाउसिंग फॉर ऑल प्लान ऑफ ऐक्शन का अनुमोदन किया गया। इसके तहत 2,81,447 आवास बनाए जाएंगे। पीएमएवाई-शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक के तहत केंद्र सरकार द्वारा 753 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।इनमें 1,90,282.20 लाख रुपये की दूसरी किस्त देने के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी मॉनीटरिंग की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई को भी बैठक में मंजूरी दे दी गई।5,35,831 आवासों का निर्माण पूरा: लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास की 4,118 परियोजनाओं में 14,70,874 आवास बनाने को मंजूरी मिली थी। इनमें से 5,35,831 आवास बने जबकि 9,16,961 निर्माणाधीन हैं। 13491.76 करोड़ रुपये मिले थे, जिनमें से 13,485.70 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button