अम्बेडकर नगर : PMJKY कला संस्कृति प्रभात के मार्गदर्शन में कराया गया नगर में पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रचार प्रसार अभियान उत्तर प्रदेश कला एवं सांस्कृतिक प्रभाव के मार्गदर्शन में मेरे गले की रात संस्था द्वारा दिल से डांस एकेडमी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में नगर के अकबरपुर तहसील के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

अम्बेडकर : PMJKY प्रचार प्रसार अभियान उत्तर प्रदेश कला एवं सांस्कृतिक प्रभाव के मार्गदर्शन में मेरे गले की रात संस्था द्वारा दिल से डांस एकेडमी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में नगर के अकबरपुर तहसील के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

हिस्सा लेने वाले कलाकारों में आरुषि उत्कर्ष राज मोदनवाल गब्बर गैंग के सदस्य बृजेश, जीतेंद्र, रंजीत, अतुल, रमाकांत और इंद्रेश द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया एवं आरोही, आदर्श, प्रिंस, अजय, निष्ठा राय, नीतीश राव, प्रीति, रितिक राजभर, अर्जुन पांडे, शिवराज राव, तरंग, प्रियांशी, नीलेश, नवनीत, अंशुमान दुबे ने अलौकिक द्वारा डांस एवं अभिनय प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता का दावा- बिहार में फिर बनने जा रही है एनडीए की सरकार, ये होंगे सीएम…

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव एवं योग गुरु विनय एवं मंगेश मन व कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग उत्तर प्रदेश ने किया. कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य संस्था के व्यवस्थापक शिवम गोंड, और ऋषभ पांडे, राम अभिलाष आर्य, धीरेन्द्र पांडे, राहुल यादव, रजत मौर्य के अलावा परम सहयोगी नरेन्द्र गोंड, मुकेश दुबे, मुन्ना बजाज, आदर्श वीर श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button