PSL: फ्लॉप रही लाहौर की बल्लेबाजी पहली बार चैंपियन बनी कराची किंग्स, ऐसा रहा मुकाबला

कराची किंग्स ने मंगलवार को लाहौर कलंदर्स को हराकर नेशनवाइड स्टेडियम में अपना पहला पाकिस्तान ट्रेमेंडस लीग खिताब जीता।कराची किंग्स के कोच वसीम अकरम ने जीत को डीन जोन्स को समर्पित करते हुए कहा कि यह जोन्स के थकाने वाला काम है जिसके बारे में उन्होंने शुरुआत की थी.

बाबर आजम को ना सिर्फ फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया बल्कि वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने में में भी कामयाब रहे. बाबर आजम ने पीएसएल के पांचवें सीजन में 59.12 के आसौत से 473 रन बनाए और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

फाइनल मुकाबले की बात करें तो लाहौर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. लाहौर को तमीम इकबाल और फखर जमां ने अच्छी लेकिन धीमी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने 10.1 ओवर में 68 रन जोड़े. उमान आसिफ ने लाहौर की पारी के 11वें ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद लाहौर की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल पाया.

Related Articles

Back to top button