कुशीनगर : शहीद के दाहसंस्कार में गए मंत्री का हुआ विरोध, वाहन पर किया तोड़फोड़ हमला
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बदुरांव गांव के सैनिक रामेश्वर गुप्ता का
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बदुरांव गांव के सैनिक रामेश्वर गुप्ता का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर रात घर लाया गया। पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान परिजनों की चीख पुकार सुनकर सभी की आंखें भर आई। सुबह होते ही परिजन मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी व फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग पहुंचे।
अंतिम यात्रा निकलने के बाद गांव के लोग दरवाजे पर गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने से नाराज होकर प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर रहे लोग सांसद रमापति राम त्रिपाठी की गाड़ी के आगे खड़े हो गए।खबर आ रही है कि राजेश्वर सिंह की गाड़ी पर हमला हो गया है। उनकी सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, ड्राइवर दीपक मौर्य को हल्की चोट आयी है।पुलिस ने केस दर्ज कर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :