आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश का टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश का टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह की संपत्ति कुर्क कर दी गयी है। टॉप टेन अपराधी जो कुंटू सिंह D-11 गैंग का लीडर है। जिलाधिकारी के आदेश से 99 लाख ₹ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश का टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह की संपत्ति कुर्क कर दी गयी है। टॉप टेन अपराधी जो कुंटू सिंह D-11 गैंग का लीडर है। जिलाधिकारी के आदेश से 99 लाख ₹ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। इन संपत्तियों में ध्रुव सिंह व उसके परिवार के खेत और खेत में खड़ी फसलों को भी कुर्क किया गया। इस संपत्ति का प्रशासक तहसीलदार सगड़ी को नियुक्त किया गया।
कुल 28 बीघा की जमीन रस्ती खर्रा में मौजूद है
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इस समय जेल में है। बता दें आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के माफिया डॉन ध्रुव सिंह कुण्टू के नाम एवं प्रमुख अजमतगढ़ वंदना सिंह, भाभी किरण सिंह भतीजे अभिषेक सिंह एवं कुलदीप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के नाम कुल 28 बीघा की जमीन रस्ती खर्रा में मौजूद है जिस पर गन्ना और धान की फसल उगाई गई है।
21 बीघे जमीन को दूँगी पीटकर झंडी लगाते हुए जब्ती की कार्रवाई शुरू
मंगलवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी तहसीलदार बृजेन्द्र कुमार उपाध्याय और भारी फोर्स मौके पर पहुंचकर 21 बीघे जमीन को दूँगी पीटकर झंडी लगाते हुए जब्ती की कार्रवाई शुरू की। जिसकी बाजार मूल्य कुल लागत 99लाख 39 हजार600 रुपए है। तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र कुमार उपाध्याय को उक्त प्रॉपर्टी के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।
चित्रकूट : मासूम बच्चों को हवस का शिकार बना अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वाला सिंचाई विभाग का जेई निलंबित
उन्होंने बताया कि जप्त की गई भूमि पर खड़ी फसलों को नीलाम किया जाएगा। जब्ती की कार्रवाई से माफिया के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पूर्व में भी 1 जुलाई एवं 10 अगस्त को जीयनपुर अजमतगढ़ आदि जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी को पुलिस ने जप्ती की कार्यवाही की थी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :