योगी आदित्यनाथ महाराजगंज के विकास के लिए 4 अरब 37 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण
महाराजगंज। बीजेपी की जन विश्वास यात्रा आज यूपी के महराजगंज जिले में पहुँची। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के विकास के लिए 4 अरब 37 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया।
महाराजगंज। बीजेपी की जन विश्वास यात्रा आज यूपी के महराजगंज जिले में पहुँची। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के विकास के लिए 4 अरब 37 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया। सीएम ने प्रदेश में गुंडा राज खत्म होने का दावा करते हुए कहा कि यूपी अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। यूपी में अब सभी सुरक्षित है, देश की मोदी सरकार लगातार यूपी के विकास में सहयोग कर रही है। प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है। हमारी सरकार में जनता जनार्दन की सीधे सुनवाई की जा रही है।
हर जिले में मेडिकल कालेज और अत्याधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण कार्य चल रहा है। फरेन्दा विधानसभा के जयपुरिया मिनी स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर वार किया। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वो कर दिखाया है भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान रखा चाहे वो कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो या सेना का मनोबल बढ़ाने की बात है। यह धारा 370 आतंकवाद की जड़ था बीजेपी ने आज 370 हटा कर , काश्मीर को सुरक्षित किया ।
राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास किया ,गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वाले, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले, क्या ये प्रदेश के हितैषी हो सकतें हैं क्यापिछले सरकार के समय में कोई भी त्यौहार शुरू होने से पहले ही दंगा शुरू हो जाता था आज बीजेपी की सरकार कोई दंगा नहीं हुआ है, दंगा करने वाले प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं।
दंगाइयों की संपत्ति सरकार जप्त कर रही है सरकार,भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार सुशासन और राष्ट्र के मुद्दे पर काम कर रही है तो पिछली सरकारें दंगा फसाद कराने में व्यस्त रहते थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सांसद जगदंबिका पाल सांसद जयप्रकाश निषाद बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला प्रमोद तिवारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :