मिर्ज़ापुर विन्ध्यवासिनी मन्दिर (काॅरीडोर) परिक्रमा मार्ग के लिए परियोजना का प्रस्ताव पास
मिर्ज़ापुर में विन्ध्यवासिनी मन्दिर (काॅरीडोर) परिक्रमा मार्ग के लिए परियोजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
मिर्ज़ापुर में विन्ध्यवासिनी मन्दिर (काॅरीडोर) परिक्रमा मार्ग के लिए परियोजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के विकास के लिए बनी विंध्य कॉरिडोर योजना स्वीकृत हो गई है।
पेयजल योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास
जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र, विन्ध्य क्षेत्र तथा गुणता प्रभावित ग्रामों में पेयजल योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।
लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में विन्ध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर परिक्रमा मार्ग बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत मां विंध्यवासिनी मंदिर के चारो ओर स्थित परिक्रमा पथ को चौड़ा किया जाएगा।
इस योजना की जद में आने वाले मकान और दुकानें गिराई जाएंगी। शासन के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने इस कॉरिडोर योजना की नापी पूर्ण करा ली है। इसका प्रस्ताव शासन से स्वीकृत कर दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एक दो दिन में पथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो
3- विश्व बैंक से फंडेड प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना
के संचालन एवं क्रियान्वयन का प्रस्ताव पास हुआ है
4- ‘कृषि’ भू-उपयोग की भूमि को ‘औद्योगिक’ भू-उपयोग में परिवर्तन हेतु शुल्क की दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किये जाने का निर्णय।
PN-CM-Cabinet Decisions-30 October, 2020
5- कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग यूपी,भारत एवं कृषि, वन एवं मत्स्य मंत्रालय, टोक्यो, जापान के
मध्य एमओसी हस्ताक्षरित किये जाने के सम्बन्ध प्रस्ताव पास, इस परियोजना से जापान और भारत सरकार की मदद से कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों में कृषि संबंधी क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।
6- श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर को लीज पर दी गयी 5 एकड़ वन भूमि के आगामी 30 वर्षाें हेतु लीज नवीनीकरण की अनुमति का प्रस्ताव पास
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :