लखनऊ : प्रियंका गांधी बोलीं गुना में दलितों की पिटाई शर्मनाक, यही भाजपा का चरित्र, चाल और चेहरा
लखनऊ : प्रियंका गांधी बोलीं गुना में दलितों की पिटाई शर्मनाक, यही भाजपा का चरित्र, चाल और चेहरा
Priyanka Gandhi said beating Dalit : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश के गुना की घटना को शर्मनाक करार देते हुये आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी वाड्रा ने गुरूवार को गुना में दलित परिवार की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुये ट्वीट किया’.
दलितों पर हमला,किसान पर हमला,लोकतंत्र पर हमला,यही तो है भाजपा का चाल, चेहरा और चरित्र। इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस जी-जान से लड़ेगी। मध्यप्रदेश की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमायी हुयी है। कांग्रेस से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी गुना की घटना की कड़ी भत्र्सना की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गरीब दलित विरोधी करार दिया।
Priyanka Gandhi said beating Dalit:-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया” मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक।
इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक:-
- सरकार सख्त कारर्वाई करे।
- उन्होंने कहा ” एक तरफ बीजेपी व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है
- जबकि दूसरी तरफ उनको उजाडऩे की घटनाएं उसी तरह से आम हैं
- जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी.
- तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है।
- खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।
- गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद दंपति ने खेत में ही कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की।
- दोनों का इलाज चल रहा है।
- जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस ने किसान की बेरहमी से पिटाई की।
- इसका वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कलेक्टर और एसपी को पद से हटा दिया है।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :- https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें:- https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें :-: https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :