अपने दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी पहुंची प्रियंका गांधी, इन लोगों से करेंगी मुलाकात
अपने दौरे के दूसरे दिन प्रियंका लखीमपुर खीरी पहुंच चुकी हैं। यहां पे वो उस महिला से भी मुलाकात करेंगी जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हुए बवाल के दौरान साड़ी खींची गई थी।
अपने तीन दिवसीय दौरे पे कल लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने आते ही प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में हुए बवाल को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है। अपने दौरे के दूसरे दिन प्रियंका लखीमपुर खीरी पहुंच चुकी हैं। यहां पे वो उस महिला से भी मुलाकात करेंगी जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हुए बवाल के दौरान साड़ी खींची गई थी।
इस मुलाकात से ये बात तो साफ़ है कि प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश की जनता को ये दिखाना चाहती है की कांग्रेस पार्टी योगी सरकार के शासनकाल में हमेशा से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बदसलूकी के खिलाफ खड़े है।
ये बात अलग है कि सपा पार्टी की जिस महिला के साथ हुई घटना के बाद योगी सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), पसगवां थाना प्रभारी (एसएचओ), चौकी प्रभारी एक निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों समेत कुल छह पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
लखनऊ पहुंचते ही धरने पे बैठी प्रियंका
लखनऊ पहुंचते ही यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पे हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा कराई गई। पुलिस और प्रशासन ने उम्मीदवारों का अपहरण किया। महिला उम्मीदवारों को भी मारा पीटा गया। उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका गया। प्रियंका ने सीएम योगी को निशाने पे लेते हुए कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या के लिए पुलिस प्रशासन समेत हर चीज का इस्तेमाल कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :