प्रियंका गाँधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री से हटाने की मांग
आज लखनऊ में प्रियका गांधी ने मीडिया से बात की, ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की है।
लखनऊ। आज लखनऊ में प्रियका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मीडिया से बात की, ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की है। प्रियका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस सिलसिले में पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।
प्रियका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को संबोधित पत्र को साझा करते हुए कहा, ‘लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानो को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है।
इसें भी पढ़ें – सपा कार्यकर्ता की दीवानगी,अपनी शादी के कार्ड पर छपवाये अखिलेश यादव की उपलब्धियां
राजनीतिक दवाब के चलते इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरूआत से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की। उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा देखकर लगता है कि सरकार किसी विशेष आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।’
यूपी में नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से गलन और शीतलहर शुरूवात होनी थी, आज पूरे लखनऊ में बूंदा बारी हो रही जिससे मौसम में गिरावट आई है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :