असम में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 2 हजार रुपये महीने

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस पूरे जोर-शोर के साथ जुट गई है.

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस पूरे जोर-शोर के साथ जुट गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने राज्य में होने वाले चुनावों की कमान संभाल ली है. प्रियंका गांधी ने तेजपुर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कि, राज्य में कांग्रेस की सरकार अगर सत्ता में आती है तो हम नागरिकता संशोधन कानून लागू होने नहीं देंगे.

प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, हम ऐसा कानून लाएंगे जिससे सीएए यहां पर लागू ही नहीं होगा. इस दौरान प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने बीजेपी सरकार की ओर किए गए वादों को याद दिलाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार ने आने से पहले आपसे बहुत सारे वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरे नहीं किए और आपकी पहचान पर भी हमला किया.

कांग्रेस महासचिव (priyanka Gandhi) ने कहा, हम आपसे वादा नहीं कर रहे हैं, गारंटी दे रहे हैं. ये गारंटी आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है. प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने कहा, कांग्रेस की सरकार आती है तो गृहणियों को हर महीने दो हजार रुपये गृहणी सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही कहा कि, 200 यूनिट बिजली खर्च होने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा और चाय के बागान के श्रमिकों को प्रतिदिन 365 रुपये की मजदूरी देंगे. इसके अलावा 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बिहार में आरजेडी विधायकों का हल्ला बोल, सदन के बाहर सिलेंडर और गले में…

आपको बता दें कि, असम में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने असम में होने वाले चुनाव के लिए 27 मार्च को मतदान कराने की घोषणा की थी. असम में 127 सीटों पर चुनाव होने हैं. 33 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button