प्रियंका का प्रधानमंत्री से सवाल क्यों नहीं हुआ अन्नदाता को कुचलने वाला अरेस्ट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछा है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछा है. प्रियंका ने लिखा, “आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और एफआईआर के पिछले 28 घंटों से हिरासत में रखा है.” प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ में पूछा है कि अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ, क्यों?”

बता दें कि रविवार को तड़के प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसके बाद से अब तक प्रियंका गांधी पुलिस की हिरासत में ही हैं। उन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है। उनकी रिहाई के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं प्रियंका गांधी ने हिरासत में लिए जाने के बाद उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे गेस्ट हाउस के कमरे में झाड़ू लगाती नजर आईं. प्रियंका गांधी का कहना है कि वे तब तक वापस नहीं लौटेंगी जब तक कि उन्हें पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने नहीं दिया जाता. बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए किसी भी राजनेता की जिले में एंट्री पर रोक लगाई हुई है.

Related Articles

Back to top button