निजी अस्पताल को वैक्सीन खरीदने के लिए अब यहां पर देना होगा ऑर्डर
पूरे देश को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
पूरे देश को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी बीच कोविड टीकाकरण अभियान में सरकार ने कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव के मुताबिक अब 1 जुलाई से निजी अस्पताल सीधे कोविड वैक्सीन निर्माता से वैक्सीन नहीं खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें-कन्नौज: राशन न मिलने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
जी हां अब निजी अस्पताल को वैक्सीन खरीदने के लिए कोविन पर ऑर्डर देना होगा। मिली जानाकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की मंथली स्टॉक की लिमिट भी तय करने का फैसला लिया है।
खरीद सकेगे दोगुना स्टॉक
एक निजी अखबार की खबर के मुताबिक, मुंबई के अस्पतालों में मंगलवार को पहुंचे SOP में कहा गया है कि प्राइवेट अस्पताल ने पिछले महीने के किसी एक हफ्ते में जितना औसत कोरोना टीकाकरण किया था, उससे दोगुना स्टॉक खरीद सकते हैं यानि उतनी दोगुनी डोज ही मिलेंगी।
आपको बता दें कि निजी अस्पताल को वैक्सीन के लिए रोजाना का औसत निकालने के लिए अपनी पसंद का हफ्ता खुद चुनने की छूट भी दी जाएगी। वहीं जिसकी डिटेल्स कोविन पोर्टल की मदद से पाई जा सकेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :