पैरोल पर रिहा किए गए बंदी नहीं कर रहे सरेण्डर, जेल प्रशासन के छुटे पसीने
कोरोना वायरस के चलते कौशांबी ज़िले में 24 सप्ताह की पैरोल पर बाहर निकले बंदी समय पूरा होने के बाद भी जिला कारागार में हाजिर नहीं हो रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते कौशांबी (Kaushambi) ज़िले में 24 सप्ताह की पैरोल पर बाहर निकले बंदी समय पूरा होने के बाद भी जिला कारागार में हाजिर नहीं हो रहे हैं। जिला कारागार कौशांबी से रिहा बंदियों की वापसी न होने से जेल व पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद विशेष सचिव ने पुलिस महानिदेशक कारागार को पत्र भेज पैरोल पर छोड़े गए बंदियों को वापस कराए जाने का फरमान जारी किया है।
दरअसल, कोराना काल के दौरान कौशांबी जिला कारागार से कुल 19 बंदियों को 24 सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। रिहाई का समय पूरा होने के बाद अब तक 6 बंदी ही जेल वापस लौटे हैं। बाकी कौशांबी के 10 व प्रयागराज के तीन बंदियों ने अब तक जेल में वापसी नहीं कराई है। ऐसे में जेल व पुलिस प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है।
बड़ा फैसला: सरकार ने इन 43 मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन, रक्षा-सुरक्षा और संप्रभुता के लिए बताया खतरा
विशेष सचिव प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक कारागार को पत्र भेज तीन दिन के भीतर पैरोल पर छोड़े गए बंदियों की वापसी कराने का फरमान जारी किया है। जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने बताया कि बंदियों की वापसी के लिए संबधित थानेदारों को पत्र भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट- सैफ रिज़वी, कौशांबी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :