वाराणसी : पीएम के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थलों का मुआयना करने काशी पहुंचे प्रमुख सचिव आरके तिवारी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का दोनों अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रमुख सचिव आरके तिवारी और डीजीपी मुकुंद गोयल ने किया तमाम कार्यक्रम में स्थलों का मुआयना।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का दोनों अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

प्रमुख सचिव आरके तिवारी ने बताया कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है इससे जुड़ी सारी तैयारियां की जा रही हैं। जब कभी प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं तो लोग उनका दिल खोलकर स्वागत करते है। इसी कड़ी में इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि उन्हें सौगात मिलेगी।

वहीं डीजीपी मुकुंद गोयल ने बताया कि सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं कल एसपीजी भी मोर्चा संभाल लेगी।

आगामी 15 जुलाई को पीएम के वाराणसी दौरे के दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी विरोध के सवाल के जवाब में डीजीपी ने बताया कि प्रोटेस्ट को हैंडल करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button