14 अप्रैल को देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री ,लॉकडाउन बढ़ाये जाने की संभावना
The UP Khabar
दिल्ली :कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया हुआ है फिर भी कोरोना से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
14 अप्रैल को देश को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री :
14 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोधित करेंगे। 24 मार्च को 21 दिनों के लगाया गया लॉकडाउन कल समाप्त हो रहा है। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन समय सीमा जहाँ तक बढ़ा सकते है। देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस समय देश में कोरोना पीड़ितों संख्या 9000 के ऊपर पहुँच चुकी है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा बात की थी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस पर सलाह मांगी थी और विचार विमर्श किया था तब सभी मुख्यमंत्रियों ने कोरोना बढ़ते हुए मामले को देख कर लॉकडाउन को 2 सप्ताह बढ़ाने की मांग की थी।जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को फैसला ले सकते है। सम्बोधन के बाद पता चल जायेगा लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं।
इसके साथ ही पंजाब ,पश्चिम बंगाल ,तेलंगाना , महाराष्ट्र ,ओडिशा राज्य पहले ही लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा चुके है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :